Saturday, June 4, 2022

अपने किरायेदार , कामवाली , ड्राईवर आदि का आधार कार्ड स्वयं जांचने का तरीका

 स्वयं अपने स्तर पर किरायेदार की जांच कैसे करें : 

विधि 1 : 

आप https://myaadhaar.uidai.gov.in/verifyAadhaar    पर क्लिक कर के  अपने किरायेदार /  कामवाली  / ड्राईवर  आदि का आधार कार्ड नंबर , और captcha  कोड डालें और आपको पता चल जायेगा की किरायेदार की उम्र किस श्रेणी में आती है , उसका लिंग क्या है , वो किस राज्य से आया है , और उसके  मोबाइल का आखिरी 3 अंक क्या है  




विधि 2 :  कोई QR  Code Scanner की मोबाइल app  अपने मोबाइल में install करें |  इस app से किरायेदार का आधार कार्ड स्कैन करें | आधार कार्ड की डिटेल्स आपको दिख जाएँगी | इन डिटेल्स का आधार में दिए विवरण से मिलान करें | 



किरायेदार , कामवाली , ड्राईवर , कर्मचारी  का Online पुलिस वेरिफिकेशन के लिए यहाँ  क्लिक करें  ( इसकी 500 रूपये सरकारी फीस लगती है )  : 

https://gurgaon.haryanapolice.gov.in/service-verification-status


किरायेदार , कामवाली , ड्राईवर , कर्मचारी  का Offline पुलिस वेरिफिकेशन के लिए फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करें  और थाने में जमा करवाए  ( इसकी 500 रूपये सरकारी फीस लगती है )

https://gurgaon.haryanapolice.gov.in/writereaddata/Document/1_14_1_PVR.pdf


 

Sunday, December 5, 2021

सेक्टर 47 में सीवर की समस्या की शिकायत करने का तरीका

  सेक्टर 47 में सीवर की समस्या की शिकायत  करने का  तरीका :

1. सीवर की समस्या का फोटो खीचें   और लव राजपूत  को  7015941788 number  whatsup करें  और समस्या बताएं 

2 . साथ ही इस लिंक पर जा कर शिकायत दर्ज करें  और  complaint number note करें  : https://services.gmda.gov.in/helpdesk/open.php

3. दो दिन में समस्या का समाधान न होने पर  सेक्टर 47 RWA के प्रधान जी से संपर्क करें | (  सुनील यादव  जी मोबाइल : 9811814275 ) 

4. पांच दिन में समाधान ना होने पर  Sewer JE MCG Jaibir जी  :  +91 98213 95203 को समस्या बताएं 

5. और इस शिकायत number और  समस्या के फोटो को नीचे लिखे twitter id पर tweet भी करें  और अपना phone number भी दें | 

@Muncorpgurugram

@cmohry

6. दस दिन में भी समाधान न होने पर अपनी शिकायत को CM विंडो पर भी दर्ज करायें  

Monday, September 20, 2021

सेक्टर 47 के कम्युनिटी सेंटर में नया आधार केंद्र बनाया गया

आज 20 Sept 2021 को हमारे सेक्टर 47 के कम्युनिटी सेंटर में नया आधार केंद्र बनाया गया। जिसका  उद्घाटन हमारे निगम पार्षद कुलदीप यादव द्वारा किया गया ।यहां पर सभीआधार से संबंधित जैसे नया आधार कार्ड बनवाना ,बच्चों का बनवाना, एड्रेस चेंज करवाना, बायोमैट्रिक अपडेट कराना, आदि सभी प्रकार के कार्य किए जाएंगे ।यहां पर आप अपना परिवार पहचान पत्र एवं नए वोट कार्ड भी बनवा सकते हैं।

 Time : 9:30 AM to 5:PM Monday to Saturday.

Sunday & gazetted holidays will be treated as holidays.







Saturday, March 20, 2021

Sector 47 , Gurugram - Blockwise classification


Block A - House Number 001 to  208
Block B - House Number 209 to  944
Block C - House Number 945 to 1115
Ward number - 29

 

Tuesday, March 2, 2021

Member Registration Form for RWA sector 47

 click here to download Membership Registraion form for RWA sector 47 

28 february 2021 को RWA की GBM में निम्न लिखित बातों पर चर्चा हुई

28 फरवरी 2021 को आरडब्ल्यू की तरफ से सुनील यादव प्रधान जी की अध्यक्षता में जनरल बॉडी मीटिंग संपन्न हुई जिसमें निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा की गई व भविष्य में होने वाले कार्यो की रूपरेखा तैयार की गई  

  1. सबसे पहले मुद्दा चुनाव के दौरान जिन सदस्यों की वोटिंग राइट्स खत्म कर दिया गए थे वे लोग अपने रेजिडेंस प्रूफ के साथ फॉर्म भरकर प्रधान जी के पास जमा करा दें उनसे कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा व 
  2. जिन लोगों ने अपनी नई मेंबरशिप बनवानी है वे फॉर्म भरकर रेजिडेंस प्रूफ के साथ ₹1000 का चेक आरडब्लू के नाम से प्रधान जी के पास जमा करा दें 
  3. दूसरा मुद्दा सेक्टर के चारों तरफ की जा रही फेंसिंग के बाबत था वर्तमान में जिस फैंस को लगाया जा रहा है उसका उपयोग सेक्टर में ही पार्क इत्यादि के कार्य में लिया जाएगा व जीएमडीए की तरफ से एक अन्य फैंस लगाने का प्रावधान किया गया है सुभाष चौक से क्लाउडनाइन तक ग्रीन बेल्ट बनवाने का कार्य डीएफओ से मिलकर किया जा रहा है सेक्टर 47 के फुटपाथ पर पर लॉकिंग टाइल का कार्य भी किया जाने वाला है 
  4. सभी   पार्को मैं झूले इत्यादि की रिपेयर का कार्य  आरडब्लूए अपनी तरफ से करवाएगी 
  5. सेक्टर की गलियों में मकान नंबर प्लेट लगवाने का कार्य भी किया जाएगा 
  6. सभी पार्कों में ओपन जिम लगवाए जाएंगे 
  7. सेक्टर में पालतू डॉगयों को घुमाने के डिस्पेंसरी की साइट को चिन्हित किया गया है सभी पालतू डॉग को डिस्पेंसरी की साइट  पर घुमा सकते हैं 
  8. सेक्टर में सुरक्षा का मुद्दा एक महत्वपूर्ण कार्य है ए वह सी ब्लॉक में सुरक्षा शुल्क इकट्ठा करने का कार्य लगभग ठीक है बी ब्लॉक में इस संबंध में दलीप सिंह टोकस जी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जाएगा जो सुरक्षा शुल्क के संबंध में निर्णय लेंगे  जेबीएम मीटिंग में सबसे बड़ा निर्णय यह लिया गया की जो व्यक्ति सुरक्षा शुल्क नहीं देगा उसके चुनाव के दौरान वोटिंग राइट्स नहीं होंगे प्रत्येक चुनाव प्रक्रिया में उनको आरडब्लूए से एनओसी लेनी होगी यह निर्णय सेक्टर की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया 

Tuesday, November 10, 2020

दिपावली मिलन‌ समारोह दिनांक 8 नवंबर ( रविवार ) को कम्यूनिटी सेंटर 47 दोपहर 12 बजे से Lunch के लिए सादर आमंत्रित हैं

 🙏 निमंत्रण 🙏

सभी सेक्टर वासिओ को RWA 47 टीम की ओर  से दीपावली के पावन अवसर पर बहुत - बहुत बधाई हो!

इस अवसर पर RWA द्वारा  दिनांक 8 नवंबर ( रविवार ) को कम्यूनिटी सेंटर 47 पर दिपावली मिलन‌ समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर आप सभी परिवार सहित दोपहर 12 बजे से Lunch के लिए सादर आमंत्रित हैं।सभी  से अनुरोध है  की समस्त परिवार सहित समारोह  में  पहुँचकर समारोह की शोभा बढ़ाये !


 धन्यवाद 

 टीम ,आर डब्लु ए 47. 🙏