Saturday, June 4, 2022

अपने किरायेदार , कामवाली , ड्राईवर आदि का आधार कार्ड स्वयं जांचने का तरीका

 स्वयं अपने स्तर पर किरायेदार की जांच कैसे करें : 

विधि 1 : 

आप https://myaadhaar.uidai.gov.in/verifyAadhaar    पर क्लिक कर के  अपने किरायेदार /  कामवाली  / ड्राईवर  आदि का आधार कार्ड नंबर , और captcha  कोड डालें और आपको पता चल जायेगा की किरायेदार की उम्र किस श्रेणी में आती है , उसका लिंग क्या है , वो किस राज्य से आया है , और उसके  मोबाइल का आखिरी 3 अंक क्या है  




विधि 2 :  कोई QR  Code Scanner की मोबाइल app  अपने मोबाइल में install करें |  इस app से किरायेदार का आधार कार्ड स्कैन करें | आधार कार्ड की डिटेल्स आपको दिख जाएँगी | इन डिटेल्स का आधार में दिए विवरण से मिलान करें | 



किरायेदार , कामवाली , ड्राईवर , कर्मचारी  का Online पुलिस वेरिफिकेशन के लिए यहाँ  क्लिक करें  ( इसकी 500 रूपये सरकारी फीस लगती है )  : 

https://gurgaon.haryanapolice.gov.in/service-verification-status


किरायेदार , कामवाली , ड्राईवर , कर्मचारी  का Offline पुलिस वेरिफिकेशन के लिए फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करें  और थाने में जमा करवाए  ( इसकी 500 रूपये सरकारी फीस लगती है )

https://gurgaon.haryanapolice.gov.in/writereaddata/Document/1_14_1_PVR.pdf


 

No comments:

Post a Comment