Tuesday, March 2, 2021

28 february 2021 को RWA की GBM में निम्न लिखित बातों पर चर्चा हुई

28 फरवरी 2021 को आरडब्ल्यू की तरफ से सुनील यादव प्रधान जी की अध्यक्षता में जनरल बॉडी मीटिंग संपन्न हुई जिसमें निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा की गई व भविष्य में होने वाले कार्यो की रूपरेखा तैयार की गई  

  1. सबसे पहले मुद्दा चुनाव के दौरान जिन सदस्यों की वोटिंग राइट्स खत्म कर दिया गए थे वे लोग अपने रेजिडेंस प्रूफ के साथ फॉर्म भरकर प्रधान जी के पास जमा करा दें उनसे कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा व 
  2. जिन लोगों ने अपनी नई मेंबरशिप बनवानी है वे फॉर्म भरकर रेजिडेंस प्रूफ के साथ ₹1000 का चेक आरडब्लू के नाम से प्रधान जी के पास जमा करा दें 
  3. दूसरा मुद्दा सेक्टर के चारों तरफ की जा रही फेंसिंग के बाबत था वर्तमान में जिस फैंस को लगाया जा रहा है उसका उपयोग सेक्टर में ही पार्क इत्यादि के कार्य में लिया जाएगा व जीएमडीए की तरफ से एक अन्य फैंस लगाने का प्रावधान किया गया है सुभाष चौक से क्लाउडनाइन तक ग्रीन बेल्ट बनवाने का कार्य डीएफओ से मिलकर किया जा रहा है सेक्टर 47 के फुटपाथ पर पर लॉकिंग टाइल का कार्य भी किया जाने वाला है 
  4. सभी   पार्को मैं झूले इत्यादि की रिपेयर का कार्य  आरडब्लूए अपनी तरफ से करवाएगी 
  5. सेक्टर की गलियों में मकान नंबर प्लेट लगवाने का कार्य भी किया जाएगा 
  6. सभी पार्कों में ओपन जिम लगवाए जाएंगे 
  7. सेक्टर में पालतू डॉगयों को घुमाने के डिस्पेंसरी की साइट को चिन्हित किया गया है सभी पालतू डॉग को डिस्पेंसरी की साइट  पर घुमा सकते हैं 
  8. सेक्टर में सुरक्षा का मुद्दा एक महत्वपूर्ण कार्य है ए वह सी ब्लॉक में सुरक्षा शुल्क इकट्ठा करने का कार्य लगभग ठीक है बी ब्लॉक में इस संबंध में दलीप सिंह टोकस जी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जाएगा जो सुरक्षा शुल्क के संबंध में निर्णय लेंगे  जेबीएम मीटिंग में सबसे बड़ा निर्णय यह लिया गया की जो व्यक्ति सुरक्षा शुल्क नहीं देगा उसके चुनाव के दौरान वोटिंग राइट्स नहीं होंगे प्रत्येक चुनाव प्रक्रिया में उनको आरडब्लूए से एनओसी लेनी होगी यह निर्णय सेक्टर की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया 

No comments:

Post a Comment