Tuesday, November 10, 2020

गुरुग्राम के विकास के सुझाव जिला प्रशाशन द्वारा आमंत्रित है contact@sochgurugram.in

 गुरूग्राम के विकास में सभी जिलावासियों को भागीदार बनाने के लिए लाॅंच किया ‘कांटेक्ट एट सोच गुरुग्राम डॉट इन‘ प्लेटफार्म 

- इस प्लेटफार्म पर जिलावासी शेयर कर सकते हैं अपने ‘नए आइडिया’-उपायुक्त

गुरुग्राम, 10 नवंबर। गुरूग्राम में विकास या अन्य सुविधाओं को बेहत्तर बनाने को लेकर यदि आपके ज़हन में कोई विचार या नया आइडिया आता है, तो उसे आप अपने तक सीमित ना रखें बल्कि उस नए आइडिया को जिला प्रशासन के साथ सांझा करें। हो सकता है आपके एक आइडिया से पूरे जिला को फायदा हो जाए। आप अपने विचार या आइडिया contact@sochgurugram.in 

 पोर्टल पर भेज सकते हैं। इस नई मुहिम को गुरूग्राम जिला प्रशासन ने ‘contact@sochgurugram.in ‘ का नाम दिया है। 

इस नई मुहिम के बारे में जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त अमित खत्री ने कहा कि गुरुग्राम में एक नई मुहिम की शुरूआत की जा रही है और इस प्लेटफार्म पर गुरूग्राम जिला का कोई भी नागरिक जिला के विकास या सुविधाओं को बेहत्तर बनाने के बारे में अपने विचार सांझा कर सकता है। ये विचार गुरूग्राम में स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण, रोजगार, शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से जुडे़ विषयों, टैक्नोलाॅजी आदि पर हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि अक्सर लोग दूसरे प्रदेशों या विदेशों में जाते हैं और वहां पर देखकर उनके मन में विचार आता है कि वैसा ही कुछ हमारे गुरूग्राम में भी हो सकता है। ऐसे विचारों तथा आइडियाज को अब जिला प्रशासन के साथ सांझा करें। 

उन्होंने कहा कि जिलावासियों से मिलने वाले नए विचारों को जिला प्रशासन मान्यता देगा और ये नए आइडिया अथवा विचार जिलावासियों में से ही कुछ नागरिको की एक टीम उनको स्क्रीन करेगी और देखेगी कि उनमें से हमारे कितने विचारों अथवा आइडियाज को लागू किया जा सकता है। इसमंे शाॅर्ट टर्म तथा लाॅंग टर्म अर्थात् तत्काल हो सकने वाले तथा लंबी अवधि में पूरे किए जा सकने वाले विचारों को समय अवधि के हिसाब से छंटनी करके जिला प्रशासन उन आइडियाज को लागू करेगा। श्री खत्री ने कहा कि लोग इस नई मुहिम का परिणाम स्वयं देखेगे। उन्होंने सभी जिलावासियों से कहा कि ‘‘हम चाहते हैं कि आप में से हमारे अगले इनोवेटर बनकर उभरंे, मेरा आपसे यही आग्रह है कि आप इस पोर्टल को देखिए,contact@sochgurugram.in  पर आप अपने आइडियाज शेयर करिए। अच्छा, विस्तृत  जितना आप शेयर करेंगे उसी हिसाब से हमारी टीम इसके स्क्रीन कर पाएगी और उसे धरातल पर लागू कर पाएगी।’’  

No comments:

Post a Comment