Monday, September 20, 2021

सेक्टर 47 के कम्युनिटी सेंटर में नया आधार केंद्र बनाया गया

आज 20 Sept 2021 को हमारे सेक्टर 47 के कम्युनिटी सेंटर में नया आधार केंद्र बनाया गया। जिसका  उद्घाटन हमारे निगम पार्षद कुलदीप यादव द्वारा किया गया ।यहां पर सभीआधार से संबंधित जैसे नया आधार कार्ड बनवाना ,बच्चों का बनवाना, एड्रेस चेंज करवाना, बायोमैट्रिक अपडेट कराना, आदि सभी प्रकार के कार्य किए जाएंगे ।यहां पर आप अपना परिवार पहचान पत्र एवं नए वोट कार्ड भी बनवा सकते हैं।

 Time : 9:30 AM to 5:PM Monday to Saturday.

Sunday & gazetted holidays will be treated as holidays.